समझदार बच्चों में होती है ये 10 आदतें

Ritika
Aug 13, 2023

बच्चों का स्वभाव

सारे बच्चों का स्वभाव अलग-अलग होता है और पढ़ने में भी हर कोई अलग ही होता है कोई पढ़ाई होता है तो कोई नहीं.

समय का ध्यान

जो बच्चा अपने समय का ध्यान रखता है जो आगे बढ़ता ही है और हर काम उनका समय से भी हो जाता है.

सफल बच्चा

एक सफल बच्चा वही होता है जो दूसरों की बातों को सुनता है और सुनकर उनको नोट करता है.

बेहतर तरीकों से समझता

जो बच्चा दूसरों की बातों को बेहतर तरीकों से समझता है और उनको अपनी लाइफ में लागू करते हैं.

पढ़ाई पर ही फोकस

पढ़ाई की बातों पर हमेशा ठीक से नम लगाकर पढ़ना और उस समय एक दम पढ़ाई पर ही फोकस होता है.

समझदार इंसान

जो एक समझदार इंसान होता है वो जानता है कि पढ़ाई कैसे की जाती है और किस तरह से पढ़ना चाहिए.

मांगना बूरी बात

पढ़ना बेहद ही जरुरी है और पढ़ने को लेकर किसी से भी मदद मांगना बूरी बात नहीं होती है.

सहपाठियों

जब भी आप अपनी कक्षा में बैठे हो तो अपने शिक्षको और अपने सहपाठियों से कुछ ना चुछ चीजों पर सवाल करना.

इंसान को बेकार

उतना ही बोलना जितना जरुरत हो अधिक बोलना इंसान को बेकार बना देती है.

VIEW ALL

Read Next Story