दुनिया के इन 5 देशों में मिलती है मुफ्त शिक्षा, आप भी ले सकते हैं एडमिशन
Zee News Desk
Oct 17, 2024
पढ़ाई के लिए लोगों का बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन क्या आपकों पिता है कुछ ऐसे भी देश हैं , जहां पर फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं.
आइए जानतें हैं, कि यूरोप के साथ ही ऐसे कौन-कौन से देश हैं जो पढ़ाई के नाम पर एक रुपए भी नही लेते है.
जर्मनी
जर्मनी जैसे देशों में ज्यादातर पब्लिक यूनिवर्सिटी में विदेशों के छात्र भी पढ़ाई के लिए आते है, उनको भी फ्री में ही पढ़ाई करवाई जाती है, तो देश के लिए माफ ही रहेगा.
चेक रिपब्लिक
यूरोप में स्थित चेक रिपब्लिक में अगर कोई भी छात्र चाहें वो भारत का हो और कोई देश का अगर चेक भाषा में पढा़ई करता है. तो उसको फ्री में शिक्षा दी जाती है.
नॉर्वे
नॉर्वे की पब्लिक यूनिवर्सिटीज में सभी छात्रों को फ्री में पढ़ने का मौका मिलता है, साथ ही यहां पर नौकरी के भी भरपूर अवसर मिलता है.
फिनलैंड
फिनलैंड में 2017 तक सभी छात्रों का फीस माफ रहता था, लेकिन अब ये सुविधा केवल पीएच डी वालों के लिए ही है.
आइसलैंड
इस देश में केवल 7 यूनिवर्सिटीज है, जिसमे से 4 सरकारी ही है, और जो 3 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज है, वहां पर भी छात्रों से कम पैसा लिया जाता है.