दुनिया का वो गांव, जहां हर किसी के पास है अपना हवाई जहाज

Kunal Jha
Oct 19, 2024

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के फ्लोरिडा में बसे स्प्रूस क्रीक गांव की, जहां तकरीबन हर घर में एक हवाई जहाज है.

इस गांव को Residential Airpark के नाम से भी जाना जाता है.

बता दें कि इस गांव में तकरीबन 1300 घर है, जहां कुल मिलाकर 5000 लोग रहते हैं.

इसके अलावा इस गांव में 700 घर ऐसे हैं, जहां हैंगर मौजूद है.

बता दें कि हैंगर उस जगह को कहते हैं, जहां प्लेन को पार्क या खड़ा किया जाता है.

यहां के लोग अपने घरों में कार की जगह एयरप्लेन पार्क करते हैं. इनके घरों में गैराज की जगह हैंगर बनाए जाते हैं.

इसके अलावा गांव से कुछ ही दूरी पर रनवे भी बना हुआ है, जहां से ये सभी प्लेन उड़ान भरते हैं.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग प्रोफेशनल पायलट हैं.

VIEW ALL

Read Next Story