Sunday Working Countries: दुनिया के ज्यादातर देशों में रविवार का दिन आराम और परिवार के साथ बिताने के लिए होता है, लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जहां रविवार को छुट्टी नहीं होती.

Arti Azad
Jan 26, 2025

इन देशों में लोग रविवार को भी ऑफिस जाते हैं और काम करते हैं. इसका कारण धार्मिक मान्यताएं और कार्य संस्कृति है. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां रविवार भी काम का दिन होता है.

इजरायल

इजरायल में रविवार को काम करना सामान्य बात है. यहूदी धर्म के अनुसार शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक शबात मनाया जाता है. इसलिए वीकेंड शुक्रवार और शनिवार को होता है. यहां लोग रविवार से गुरुवार तक काम करते हैं.

बांग्लादेश

बांग्लादेश में रविवार को काम करना आम है. यहां वीकेंड शुक्रवार और शनिवार को होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस्लाम धर्म में शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए खास माना गया है.

मलेशिया

मलेशिया में वीकेंड का पैटर्न राज्यों के अनुसार बदलता है. जैसे जोहोर, केदाह, केलंतन और टेरेंगानु में शुक्रवार-शनिवार को छुट्टी होती है. जबकि राजधानी कुआलालंपुर में शनिवार-रविवार को वीकेंड मनाया जाता है.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में कार्य सप्ताह रविवार से शुरू होकर गुरुवार तक चलता है. यहां शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड माना जाता है. शुक्रवार को लोग नमाज अदा करने और परिवार से मिलने में समय बिताते हैं.

सऊदी अरब और खाड़ी देश

सऊदी अरब, कुवैत, कतर और यूएई जैसे खाड़ी देशों में रविवार काम का दिन होता है. यहां वीकेंड शुक्रवार और शनिवार को होता है, क्योंकि इस्लाम में शुक्रवार का दिन खास माना जाता है.

मिस्र और अन्य इस्लामिक देश

मिस्र, ओमान, जॉर्डन और यमन जैसे देशों में भी शुक्रवार-शनिवार को वीकेंड होता है. रविवार को यहां नियमित कामकाज होता है.

पाकिस्तान

पाकिस्तान में भी सरकारी स्तर पर रविवार को छुट्टी नहीं होती. हालांकि, प्राइवेट सेक्टर में यह प्रथा अलग हो सकती है.

शारीरिक-मानसिक प्रभाव

लगातार काम करने की यह प्रथा कर्मचारियों के लिए मानसिक और शारीरिक थकावट ला सकती है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं और देश की संस्कृति के कारण इसे अपनाया जाता है.

करना होगा संडे भी काम

अगर आप इन देशों में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो आपको अपनी वर्क लाइफ में बदलाव लाना होगा. रविवार को भी काम करना यहां की कार्य संस्कृति का हिस्सा है.

VIEW ALL

Read Next Story