दुनिया भर में समलैंगिक विवाह कहां-कहां लीगल है?

chetan sharma
Jan 24, 2025

कई देशों में लोगों ने समानता के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया है. उनका मानना है कि सभी लोगों को शादी करने का अधिकार होना चाहिए, चाहे वे किसी भी लिंग के हों.

दुनिया भर के अलग अलग रीजन में कुल 39 देश हैं जहां समलैंगिक विवाह करना लीगल है.

यूरोप रीजन पहले नंबर पर है. यूरोप में 22 देश आते हैं जहां सेम सेक्स मैरिज लीगल है. इसमें नीदरलैंड, बेलजियम, स्पेन, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड, पुर्तगाल, डेनमार्क, फ्रांस, आयरलैंड, लक्समबर्ग, फिनलैंड, जर्मनी, माल्टा, ऑस्ट्रिया, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड, स्लोवेनिया, एंडोरा, ग्रीस, इस्टोनिया हैं.

दूसरे नंबर पर अमेरिकी रीजन आता है जिसमें 11 देश शामिल हैं. कनाडा, अर्जेंटीना, ब्राजील, उरूग्वे, यूनाइटेड स्टेट्स, कोलंबिया, एक्वाडोर, कोस्टा रिका, चिली, क्यूबा, मैक्सिको,

तीसरे नंबर पर एशिया है. इसमें 3 देश हैं. ताइवान, नेपाल और थाइलैंड.

चौथे नंबर पर ओशिनिया रीजन है. इसके 2 देशों मे सेम सेक्स मैरिज लीगर है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया.

एक देश के साथ पांचवे नंबर पर अफ्रीका है. साउथ अफ्रीका में समलैंगिक विवाह को गैरकानूनी नहीं माना जाता है.

दुनिया के कई देशों में समलैंगिक विवाह को मान्यता दी गई है. इनमें से कुछ देश यूरोप, अमेरिका, कनाडा, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में हैं. अब इसमें एशिया का एक और देश शामिल हो गया है.

थाईलैंड समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला दक्षिण-पूर्व एशियाई देश बन गया है, और इस प्रकार वह दुनिया भर के लगभग 40 देशों और रीजन की लिस्ट में शामिल हो गया है.

2001 में जब नीदरलैंड समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला देश बना , तब से दुनिया भर में इसी तरह के कानून पारित करने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story