हवाई जहाज सफेद रंग के ही क्यों होते हैं, आखिर क्या है इसके पीछे वजह? जानें
Arti Azad
Jan 21, 2025
Airplane Color:
हवाई जहाज की बॉडी का रंग ज्यादातर सफेद ही होता है. कुछ कंपनियां इसके निचले हिस्से को पेंट करवाती हैं, लेकिन प्लेन की बॉडी का ज्यादातर हिस्सा सफेद ही रहता है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे वजह...
प्लेन का रंग सफेद क्यों?
क्या आपने सोचा है कि हवाई जहाज ज्यादातर सफेद रंग के ही क्यों होते हैं? चाहे कोई भी एयरलाइन हो, विमान का बड़ा हिस्सा सफेद ही होता है.
सुरक्षा के लिए सफेद रंग
सफेद रंग के हवाई जहाज आसमान में दूर से आसानी से दिखते हैं. यह सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और दुर्घटनाओं के खतरे को कम करता है.
तापमान नियंत्रण
सफेद रंग सूर्य की रोशनी को ज्यादा रिफ्लेक्ट करता है. इससे विमान का टेम्प्रेचर कंट्रोल में रहता है, खासतौर पर लंबी उड़ानों में.
ईंधन की बचत
गहरे रंग ज्यादा गर्मी अवशोषित करते हैं, जिससे एयर कंडीशनिंग पर ज्यादा दबाव पड़ता है. सफेद रंग ईंधन की खपत को कम करने में मदद करता है.
रखरखाव में आसान
सफेद रंग की वजह से खरोंच, दरार या गंदगी तुरंत नजर आ जाती है. इससे समय पर मरम्मत और रखरखाव में आसानी होती है.
मरम्मत में कम खर्च
गहरे रंगों को बार-बार पेंट करने की जरूरत पड़ती है. सफेद रंग पर यह खर्च कम होता है और हवाई जहाज को लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है.
ब्रांडिंग के लिए उपयुक्त
सफेद रंग ब्रांडिंग के लिए बेहतरीन बेस प्रदान करता है. एयरलाइंस आसानी से अपने लोगो और डिजाइन जोड़ सकती हैं.
सफेद का वैज्ञानिक पहलू
सफेद रंग का रिफ्लेक्टिव नेचर इसे अन्य रंगों की अपेक्षा और ज्यादा व्यावहारिक बनाता है. इससे विमानों की लंबी उम्र सुनिश्चित होती है.
अब जान गए कारण
अब आप समझ गए होंगे कि हवाई जहाज सफेद ही क्यों होते हैं. यह सिर्फ रंग नहीं, बल्कि सुरक्षा, ईंधन बचत और ब्रांडिंग का एक समझदारी भरा फैसला है.