चलते-चलते थक जाओगे...UP के क‍िस स्‍टेशन पर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म?

Kriyanshu Saraswat
Jun 08, 2024

दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क

भारतीय रेलवे का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कितना लंबा और कहां पर है?

लंबाई 1366.4 मीटर

यह प्लेटफॉर्म यूपी के एक शहर में है और इसकी लंबाई 1366.4 मीटर यानी करीब डेढ़ किमी है. प्लेटफॉर्म इतना लंबा है कि एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में लोग अक्‍सर थक जाते हैं.

2013 में री-मॉडलिंग का काम पूरा

सबसे लंबा प्लेटफॉर्म के मामले में यूपी का गोरखपुर जंक्शन दूसरे नंबर पर है. नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे के तहत आने वाले इस स्‍टेशन की री-मॉडलिंग का काम अक्टूबर 2013 में पूरा हुआ है.

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

पहले सबसे लंबे प्‍लेटफॉर्म के मामले में स्‍टेशन का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था. यहां प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 2 की लंबाई 1366.4 मीटर है.

पहले इस स्‍टेशन के नाम था र‍िकॉर्ड

इससे पहले सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का रिकॉर्ड पश्‍च‍िम बंगाल के खड़गपुर स्‍टेशन के नाम था. उसकी लंबाई 1072.5 मीटर की थी.

लंबाई इतनी क‍ि...

गोरखपुर जंक्शन के इस प्लेटफॉर्म पर 26 कोच वाली 2 ट्रेनों को एक साथ ठहराया जा सकता है.

170 ट्रेनों का अवागमन

गोरखपुर जंक्शन पर रोजाना काफी बड़ी संख्या में ट्रेनों का आना-जाना लगा रहता है. यहां से रोजाना करीब 170 ट्रेनें होकर गुजरती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story