3 दिन में जमीन के रेट डबल से भी ऊपर, 12 जून के बाद लगेगी आग

Kriyanshu Saraswat
Jun 08, 2024

850 करोड़ बढ़ी नेटवर्थ

लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ रव‍िवार को लेने जा रहे हैं. चुनावी नतीजे आने के बाद चंद्रबाबू नायडू की फैम‍िली की नेटवर्थ 850 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा बढ़ गई है.

12 जून को लेंगे शपथ

12 जून को अमरावती में चंद्रबाबू नायडू भी आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. लेक‍िन इस कार्यक्रम से पहले अमरावती में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं.

ग्रीन कैपिटल का प्‍लान

अमरावती शहर में जमीनों की कीमत तीन के अंदर दोगुनी हो गई हैं. दरअसल, टीडीपी प्रमुख का अमरावती को आंध्र प्रदेश की ग्रीन कैपिटल के रूप में विकसित करने का प्‍लान है.

दोगुनी तक बढ़ी जमीन की कीमतें

चंद्रबाबू नायडू 2014 से 2019 तक आंध्र के सीएम रहे थे. TOI की रिपोर्ट के अनुसार चुनावी नतीजे आने के बाद अमरावती में रियल एस्टेट की कीमत में 50 से 100 प्रत‍िशत तक का इजाफा हुआ है.

प्रॉपर्टी के रेट बढ़ रहे

चंद्रबाबू नायडू अमरावती को ग्रीन कैपिटल के रूप में व‍िकस‍ित करने का प्‍लान कर रहे हैं. इससे अमरावती और आसपास के इलाकों को बड़ा फायदा होगा. इसी उम्‍मीद में यहां प्रॉपर्टी के रेट बढ़ रहे हैं.

ये है अब जमीन का रेट

2019 में यहां पर जमीन का रेट 25000 से 60000 स्‍कवायर यार्ड पहुंच गया था. लेक‍िन जगन मोहन रेड्डी सरकार में यह 9000 से 18000 रुपये पर आ गया.

जमीन की कीमत में फ‍िर से तेजी

अब जब चंद्रबाबू नायडू मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं तो यहां की जमीन की कीमत में फ‍िर से तेजी आ रही है. रेट बढ़कर 30000 से 60000 रुपये स्‍कवेयर यार्ड पर पहुंच रहे हैं.

बड़ी घोषणा की उम्‍मीद

12 जून को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमरावती को लेकर कोई बड़ी घोषणा भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story