भूलकर भी PPF में बंद नहीं करें इनवेस्‍टमेंट करना, हो जाएगा बंटाधार

Kriyanshu Saraswat
Jun 11, 2024

सुरक्ष‍ित न‍िवेश

पीपीएफ में हर साल न‍िवेश करना सबसे सुरक्ष‍ित व‍िकल्‍प में से एक है. इसमें क‍िये गए न‍िवेश पर आपको आयकर की भी छूट म‍िलती है.

अप्रैल 2020 से बदलाव नहीं

व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से अप्रैल 2020 के बाद ब्‍याज दर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. ब्‍याज दर के पुराने स्‍तर पर ही बने रहने की उम्‍मीद है.

ब्‍याज दर 7.1 प्रत‍िशत

फ‍िलहाल पीपीएफ की ब्‍याज दर 7.1 प्रत‍िशत है. वहीं दूसरी बचत योजना जैसे सुकन्‍या समृद्ध‍ि पर 8.15 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िल रहा है.

PPF में न‍िवेश जारी रखें

ब्‍याज दर नहीं बढ़ रही तब भी आपको PPF में न‍िवेश करना जारी रखना चाह‍िए. जो न‍िवेश आप पहले से कर रहे हैं, उसे करते रहें.

टैक्‍स फ्री पैसा

न‍िवेश करने से 80C के तहत फायदा म‍िलता है. मैच्‍योर‍िटी पर म‍िलने वाला पैसा आपके ल‍िए टैक्‍स फ्री होता है.

66 लाख का फंड

अगर आप हर साल डेढ़ लाख रुपये का न‍िवेश करते हैं तो आपको 20 साल में 66 लाख रुपये म‍िल सकते हैं.

गारंटीड र‍िटर्न

सरकार की तरफ से संचाल‍ित की जाने वाली छोटी बचत योजनाओं पर आपको गारंटीड र‍िटर्न म‍िलता है.

लोन की भी सुव‍िधा

पीपीएफ अकाउंट में जमा राश‍ि पर आप अपनी क‍िसी भी जरूरत में लोन ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story