फ्री राशन के ल‍िए आज ही कर लें यह काम, वरना नहीं म‍िलेगा गेहूं-चावल

Kriyanshu Saraswat
Jun 12, 2024

आख‍िरी तारीख को बढ़ाया गया

सरकार की तरफ से आधार और राशन कार्ड को ल‍िंक करने की आख‍िरी तारीख को बढ़ा द‍िया गया है. पहले इन दोनों को ल‍िंक कराने की अंत‍िम तारीख 30 जून थी.

अब 30 स‍ितंबर की अंत‍िम त‍िथ‍ि

अब 30 जून की तारीख से बढ़ाकर अंत‍िम त‍िथ‍ि 30 स‍ितंबर कर दी गई है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटीफिकेशन जारी क‍िया गया है.

PDS पोर्टल पर जाएं

आपका आधार और राशन कार्ड ल‍िंक करना है तो सबसे पहले राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पोर्टल पर जाएं.

आधार लिंक का ऑप्‍शन स‍िलेक्‍ट

इसके बाद आप एक्टिव कार्ड के साथ आधार लिंक का ऑप्‍शन स‍िलेक्‍ट करें. अब अपना राशन कार्ड नंबर और उसके बाद आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें.

मोबाइल नंबर दर्ज करें

यहां पर अपना रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और कंटीन्‍यू के बाद सब्‍म‍िट के ऑप्‍शन पर ओके करें.

लिंक पेज पर दर्ज करें

अब आपको अपने रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल फोन पर एक ओटीपी म‍िलेगा. इसके आधार-राशन कार्ड लिंक पेज पर दर्ज करें.

एमएमएस से म‍िलेगी जानकारी

यहां क्‍ल‍िक करने के साथ ही आपकी र‍िक्‍वेस्‍ट को सब्‍म‍िट कर द‍िया गया. यहां प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको इसकी जानकारी एसएमएस के जर‍िये म‍िल जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story