क्यों आलीशान बंगले-महल छोड़ 2BHK फ्लैट में रहते हैं Elon Musk, जमीन पर गद्दे बिछाकर सोती है मां!

Zee News Desk
Dec 12, 2024

Forbes के अनुसार Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और Space X के मालिक हैं.

एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है कि वह जितने चाहे उनके बंगले खरीद सकते हैं.

लेकिन फिर भी वह 2BHK के किराए के फ्लैट में रहते हैं और उनकी मां गैराज में गद्दे लगाकर सोती हैं.

अरबों की संपत्ति के मालिक मस्क आखिर क्यों किराए के घर में अपनी जीवन गुजारते हैं.

अगर आप Elon Musk के लाइफस्टाइल की तस्वीरें देखें तो आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह मस्क ही हैं.

एलन मस्‍क ने साल 2020 में अपनी 5 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बेच दी थी और अपना आखिरी घर 32 मिलियन डॉलर में बेच दिया था.

उनके घर में 1 फ्रीज, कॉफी मशीन ही है. तस्वीरों में उनके घर में कुछ भी लग्जरी सामान नहीं दिख रहा है.

इतनी संपत्ति होने के बाद भी मस्क सादगी भरा जीवन बिताना पसंद करते हैं जिसका खुलासा उनकी मां ने भी किया था.

एलन मस्क पहले अपने दोस्तों के साथ रहते थे और फिर उन्होंने किराए का मकान ले लिया.

VIEW ALL

Read Next Story