सुपरटेक का कौन सा प्रोजेक्‍ट क‍ितने द‍िन में पूरा होगा?

Dec 13, 2024

सुपरटेक के 16 अधूरे प्रोजेक्‍ट को पूरा करने की ज‍िम्‍मेदारी एनबीसीसी (NBCC) को सौंपी गई है. आइए जानते हैं कौन सा प्रोजेक्‍ट क‍ितने द‍िन में पूरा होगा?

इको व‍िलेज-2 को 18 से 36 महीने में पूरा क‍िया जाना है.

सुपरटेक रोमानो को 12 से 36 महीने में पूरा करने का समय म‍िला है.

सुपरटेक केपटाउन भी 18 से 36 महीने में पूरा होगा.

सुपरटेक जार सुइट्स-18 से 36 महीने.

सुपरटेक स्‍पोर्टस व‍िलेज -30 से 36 महीने.

सुपरटेक इको स‍िटी-12 से 24 महीने में पूरा करने की म‍ियाद.

सुपरटेक नॉर्थ आई को 18 से 36 महीने में पूरा क‍िया जाना है.

सुपरटेक अपकंट्री के ल‍िए 24 से 36 महीने का समय म‍िला है. इसी तरह इको व‍िलेज-1 के ल‍िए 12 से 36 महीने का समय है.

मेरठ स्पोर्ट्स स‍िटी और ग्रीन व‍िलेज मेरठ को 18 से 36 महीने के अंदर पूरा करने का समय द‍िया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story