यूपी के इन ज‍िलों के लोग सबसे ज्‍यादा मालदार, कूट-कूट कर भरा है पैसा

Kriyanshu Saraswat
Dec 14, 2024

क‍िसी देश या प्रदेश की समृद्ध‍ि की कैलकुलेशन उसकी प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय से की जाती है. यहां आज हम आपको यूपी के उन ज‍िलों के बारे में बताएंगे जहां के लोगों की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय सबसे ज्‍यादा है.

यूपी के ज‍िन 10 ज‍िलों की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय सबसे ज्‍यादा है, उनमें 7 तो वेस्‍ट यूपी के ही हैं. मध्‍य यूपी के दो और बुंदेलखंड से एक ज‍िला है. पूर्वी यूपी का इस ल‍िस्‍ट में कोई भी ज‍िला शाम‍िल नहीं हो पाया.

वेस्‍ट यूपी के ज‍िन ज‍िलों की सबसे ज्‍यादा प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय है उनमें गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, एटा, आगरा, अमरोहा, गाजियाबाद और हापुड़ हैं. मध्य यूपी से लखनऊ और कानपुर इस ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हुए हैं.

6 लाख रुपये से ज्‍यादा की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय के साथ नोएडा ल‍िस्‍ट में पहले नंबर पर है.

प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय के मामले में मेरठ दूसरे नंबर पर है. यहां के लोगों की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय नोएडा से काफी कम है, जो क‍ि 127000 रुपये है.

आगरा की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 106,354 रुपये है और यह ल‍िस्‍ट में तीसरे नंबर पर है.

एटा ल‍िस्‍ट में चौथे नंबर पर है और यहां की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 101,878 रुपये है.

हमीरपुर कमाई के मामले में एटा से कुछ पीछे होकर पांचवे नंबर पर है. यहां की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 100,673 रुपये है.

द‍िल्‍ली से करीब 130 क‍िमी दूर अमरोहा के लोगों की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय एक लाख रुपये से कम है और यह ल‍िस्‍ट में छठे पायदान पर है.

इस ल‍िस्‍ट में लखनऊ का नंबर सातवां है और यहां की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 95,990 रुपये है.

द‍िल्‍ली से सटा हापुड़ प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय के मामले में आठवे नंबर पर है. यहां की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 91,764 रुपये है.

इंडस्‍ट्री के ल‍िए फेमस कानपुर शहर 86,709 रुपये प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय के साथ नौवे नंबर पर काब‍िज है.

महोबा की प्रत‍ि व्‍यक्‍त‍ि आय 83,593 रुपये है. ज‍िलेवार आमदनी के इन आंकड़ों को 2019-20 में जारी क‍िया गया था. समय के साथ इनमें बदलाव हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story