राजधानी और शताब्‍दी के यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी!

Kriyanshu Saraswat
Dec 18, 2024

रेल यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं में प‍िछले कुछ सालों के दौरान तेजी से इजाफा हुआ है. साल 2019 में सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत को शुरू करने के बाद फरवरी में वंदे भारत स्‍लीपर की शुरुआत होने की उम्‍मीद है.

रेलवे लंबी दूरी पर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली स्‍लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने का प्‍लान कर रही है.

ऐसे में सवाल यह है क्या रेलवे शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस को हाई-स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से बदलने का प्‍लान कर रही है.

फाइनेंश‍ियल एक्‍सप्रेस से बातचीत में रेलवे अधिकारियों ने कहा क‍ि आने वाले समय में वंदे भारत एक्सप्रेस धीरे-धीरे शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले लेंगी.

यह भी उम्‍मीद है क‍ि स्‍लीपर वंदे भारत शुरू होने के बाद यह मौजूदा राजधानी एक्सप्रेस का विकल्प बन जाएगा. अभी राजधानी एक्‍सप्रेस को रेलवे की सबसे बेहतरीन सेवाओं में से एक माना जाता है.

ICF के जीएम बीजी मल्ल्या ने एक इंटरव्यू में कहा था क‍ि ऐसी कई जगह हैं, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू क‍िया गया है वहां इसका टाइम‍िंग शताब्दी एक्सप्रेस से काफी मिलता है.

मल्ल्या ने दोनों ट्रेनों के टाइम को लेकर इशारा करते हुए यह संकेत देने की कोश‍िश की क‍ि वंदे भारत के आने से यह आने वाले समय में शताब्दी ट्रेनों की जगह ले सकती है.

मल्ल्या ने बताया क‍ि ज‍ितनी वंदे भारत ट्रेनों की जरूरत है, उनको तैयार होने में समय लगेगा. इस बीच, मौजूदा शताब्दी एक्‍सप्रेस को दूसरे रूट पर चलाया जाएगा ताकि संसाधन बर्बाद न हो.

VIEW ALL

Read Next Story