किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना, भारत को देख बौखला उठेगा 'भिखारी' पाकिस्तान
Kriyanshu Saraswat
Jun 03, 2024
विदेश में 500 टन सोना
आरबीआई (RBI) ने यूके से अपने 100 टन गोल्ड रिजर्व का ट्रांसफर शुरू कर दिया है. इससे पहले RBI के पास विदेश में करीब 500 टन और भारत में 300 टन सोना था.
जमकर की खरीदारी
दुनिया के विकासशील देशों के केंद्रीय बैंक तेजी से सोना की खरीदारी कर रहे है. पिछले चार महीने में आरबीआई ने ही 24 टन सोना खरीद लिया है.
800 टन के पार
इसके साथ ही भारत का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 800 टन के पार पहुंच गया है. आइए जानते हैं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार 2024 में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है और भारत इसमें किस नंबर पर है.
अमेरिका के पास सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व अमेरिका के पास 8,133.46 टन का है. इसकी कीमत करीब 579,050.15 मिलियन डॉलर है. इसके बाद 3,352.65 टन के साथ दूसरे नंबर पर जर्मनी है.
इटली तीसरे नंबर पर
गोल्ड रिजर्व के मामले में इटली तीसरे नंबर पर है और उसके पास 2,451.84 टन सोना है.
रूस पांचवे नंबर पर
इस मामले में फ्रांस 2,436.88 टन सोने के साथ चौथे नंबर पर है. रूस के पास 2,332.74 टन सोना है और उसका नंबर पांचवा है.
चीन का कौन सा नंबर
भारत का पड़ोसी मुल्क चीन गोल्ड रिजर्व के मामले में छठे नंबर पर है और ड्रैगन के पास 2,262.45 टन सोना है.
जापान का आठवां नंबर
स्विट्जरलैंड के पास 1,040 टन का गोल्ड रिजर्व है. इसके बाद आठवां नंबर 845.97 टन के साथ जापान का है.
भारत नौंवे नंबर पर
गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत नौंवे नंबर पर है और आरबीआई के पास 822.09 टन सोना है. नीदरलैंड्स के पास 612 टन सोना है.