भारत की सबसे साफ-सुथरी वे ट्रेनें, जिनकी टिकटें विंडो खुलते ही हो जाती हैं बुक

Devinder Kumar
Jun 03, 2024

ट्रेन में सुविधा

लंबी दूरी के सफर के लिए लोग अक्सर ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन जर्नी में उन्हें बैठने, सोने और घूमने की आजादी रहती है.

4 महीने पहले बुकिंग

भारत में रेल टिकट की बुकिंग यात्रा तिथि से 4 महीने ही शुरू हो जाती है. प्लान्ड ट्रैवल करने वाले लोग पहले ही अपना टिकट बुक करा लेते हैं.

13 हजार से ज्यादा ट्रेन

भारत में रोजाना 13 हजार से ज्यादा ट्रेन चलती हैं, जो 4 करोड़ यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाती हैं.

साफ-सुथरी ट्रेनें

आज हम आपको 5 ऐसी साफ-सुथरी ट्रेनों के बारे में बताते हैं, जिनकी बुकिंग शुरू होते ही सीटें फुल हो जाती है.

सफाई में अव्वल

प्रीमियम कैटेगरी में सबसे साफ-सुथरी ट्रेन 'पुणे-सिकंद्राबाद शताब्दी एक्सप्रेस' ट्रेन मानी जाती है. यह ट्रेन सफाई के मामले में नंबर एक है.

सर्वे में टॉपर

यह ट्रेन महाराष्ट्र के पुणे से शुरू होकर तेलंगाना के सिकंद्राबाद तक जाती है. IRCTC के सर्वे में यह ट्रेन टॉपर पाई गई थी.

नॉन-प्रीमियम कैटेगरी

'नॉन-प्रीमियम कैटेगरी' में दक्षिण भारत में चलने वाली संपर्क क्रांति, जनशताब्दी और दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनें अव्वल मिलीं.

इंटर सिटी ट्रेन

इंटर सिटी कैटेगरी में 'बेंगलुरू-एर्नाकुलम' ट्रेन सफाई में टॉप रही. यह ट्रेन कर्नाटक के कई शहरों को आपस में जोड़ती है.

कैसे चुनी गई ट्रेनें

सबसे साफ ट्रेनें चुनने के लिए IRCTC ने सर्वे करवाया था. इसमें यात्रियों, अधिकारियों की राय और थर्ड पार्टी ऑडिट शामिल रहे.

बनाए गए ये पैमाने

सर्वे में देशभर की सभी ट्रेनों के टॉयलेट, हाउस कीपिंग, चादर-पर्दों की सफाई, पानी और सामान्य सफाई की जांच की गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story