Budget 2024: जब देश में पहली बार पेश हुआ ब्लैक बजट, पाकिस्तान और भारत से जुड़ा ये अनोखा किस्सा

Zee News Desk
Jul 17, 2024

देश में जल्द ही मोदी 3.0 अपना नया बजट पेश करने वाली है.

भारत सरकार का ये नया बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एक पूर्ण बजट होगा.

भारतीय बजट से जुड़े कई कई सारे किस्से हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लैक बजट क्या होता है? और इसे कब लाया जाता है? भारत में ब्लैक बजट कब पेश किया गया था?

ब्लैक बजट

जब सरकार की आय से ज्यादा खर्च हो, तो सरकार खर्च में कटौती करती है. और फिर बजट में भी कटौती की जाती है. सरकार के पास आय के साधन ना होने पर घाटे का बजट पेश किया जाता है. इसी बजट को ब्लैक बजट कहा जाता है.

1973-74

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही नया बजट पेश करने वाली है. जरूरी नहीं है कि हर बार का बजट आम आदमी की उम्मीदों को पूरा करता हो. ऐसा ही एक बजट 1973-74 में सरकार ने पेश किया था.

पेश हुआ ब्लैक बजट

1973 में देश की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उस समय इंदिरा गांधी की सरकार ने 550 करोड़ के घाटे का बजट पेश किया था.

क्या था कारण

1973 में जब पाकिस्तान से युद्ध कर बांग्लादेश अलग हो गया था तो उस समय देश आर्थिक संकट में था. जीडीपी भी बहुत नीचे गिर गई थी. मौसम के कारण फसलों का भारी नुकसान भी एक बहुत बड़ा कारण था.

VIEW ALL

Read Next Story