आ गया अपडेट! कब आएगी PM Kisan की 17वीं किस्त?

Kriyanshu Saraswat
May 10, 2024

क्‍या है उम्‍मीद?

लोकसभा चुनाव के बीच पीएम क‍िसान न‍िध‍ि (PM Kisan Nidhi) की 17वीं क‍िस्‍त जारी होने की उम्‍मीद है.

4 जून को पर‍िणाम

अभी तक देश में लोस चुनाव के तीन चरण की वोट‍िंग हो चुकी है. कुल सात चरणों में मतदान होना है, इसके बाद 4 जून को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िया जाएगा.

तीन क‍िश्‍तों में आता है पैसा

केंद्र की योजना के तहत हर साल करीब 9 करोड़ किसानों को 6,000 रुपये सालाना की आर्थ‍िक मदद दी जाती है. यह पैसा तीन क‍िश्‍तों में खाते में आता है.

28 फरवरी को आई 16वीं क‍िस्‍त

पीएम क‍िसान की 16वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये 28 फरवरी को जारी क‍िये गए थे. यह पैसा साल में तीन बार क‍िसानों के खाते में आता है.

इस तरह आती है क‍िश्‍त

पहली क‍िश्‍त को अप्रैल से जुलाई, दूसरी को अगस्त से नवंबर और तीसरी क‍िश्‍त को दिसंबर से मार्च के दौरान क‍िसानों के खाते में डाला जाता है.

ई-केवाईसी कराना जरूरी

पीएम किसान के सभी लाभार्थ‍ियों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. यद‍ि आपने ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा नहीं क‍िया तो आपकी क‍िश्‍त अटक सकती है.

यहां से करें ई-केवाईसी

ई-केवाईसी कंप्‍लीट करने के ल‍िए आप पीएम क‍िसान की वेबसाइट या फ‍िर जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं.

नाम भी चेक करें

पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर आप ‘बेनिफिशियरी लिस्ट’ में अपनी नाम भी चेक कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story