SBI के क्रेडिट कार्ड वाले जान लें ये बात, वरना हो जाएगा नुकसान!
May 10, 2024
यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही
क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस समय शहरी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज धड़ल्ले से कर रहे हैं.
खरीदारी पर मिलते हैं रिवॉर्ड प्वाइंट
काफी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज रिवॉर्ड प्वाइंट इकट्ठा करने के लिए करते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले कुछ यूजर्स निराश हो सकते हैं.
जून से लागू होगा नियम
एसबीआई कार्ड की तरफ से कई क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड में बदलाव किया गया है. यह बदलाव जून 2024 से लागू हो रहा है.
46 क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका
सरकारी विभागों से जुड़ा लेन-देन करने पर रिवॉर्ड का फायदा नहीं मिलता. SBI ने 46 क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका दिया है. इन कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट में बदलाव किया गया है.
इन कार्ड के लिए बदला नियम
इन 46 कार्ड में ऑरम, एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड पल्स, एसबीआई कार्ड प्राइम, एसबीआई कार्ड प्लैटिनम और एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इन पर भी लागू होगा नियम
इस लिस्ट में गोल्ड एसबीआई कार्ड, गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड, गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड, गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड, गोल्ड एंड मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड और गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड भी हैं.
रिवार्ड प्वाइंट का नुकसान
इसके बाद एसबीआई कार्ड के उन ग्राहकों को नुकसान होने वाला है जिन्हें क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करने पर रिवार्ड प्वाइंट का फायदा मिल चुका है.
अभी यूज कर लें रिवार्ड प्वाइंट
कार्ड पर रेंट पेमेंट से जमा हुए रिवार्ड प्वाइंट 15 अप्रैल 2024 के बाद एक्सपायर हो गए हैं. यानी आपको यदि रेंट पेमेंट से रिवार्ड प्वाइंट मिले हैं तो उसे अभी यूज कर लें.