भारत की वो एकमात्र ट्रेन, जिसमें आप फ्री में कर सकते हैं सफर

Devinder Kumar
Jun 10, 2024

ट्रेन में सफर

ट्रेन में सफर के लिए टिकट लेना जरूरी होता है. ऐसा न करने पर जुर्माना भुगतना पड़ता है.

फ्री ट्रैवल

बहुत सारे लोगों को जानकर अचंभा होगा कि देश में एक ऐसे ट्रेन भी चलती है, जिसमें यात्रा एकदम फ्री होती है.

नो चेकिंग

इस ट्रेन में न टीटी टिकट चेक करने के लिए आता है और न कहीं पर कोई टिकट मांगता है.

भाखड़ा-नंगल ट्रेन

भारत की इस अनोखी ट्रेन का नाम भाखड़ा-नंगल ट्रेन है. यह 75 साल से लोगों को फ्री सफर करवा रही है.

भाखड़ा से लेकर नांगल तक

यह ट्रेन पंजाब- हिमाचल की सीमा पर मौजूद भाखड़ा से लेकर नांगल तक चलाई जाती है.

शिवालिक की पहाड़ियां

यह सफर कुल 13 किमी लंबा है. इस दौरान शिवालिक की पहाड़ियों की खूबसूरती दिखती है.

रेलवे के पास हक नहीं

इस ट्रेन का मालिकाना हक रेलवे के पास नहीं बल्कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पास है.

फ्री में सफर

यह ट्रेन डैम से जुड़े कर्मियों को लाने- ले जाने के लिए शुरू की गई थी, लेकिन आम लोग भी इसमें फ्री सफर कर सकते हैं.

1948 से चालू

भाखडा- नांगल ट्रेन 1948 में शुरू की गई थी. डैम पर जाने का कोई साधन न होने की वजह से इसे शुरू किया गया था.

बॉलीवुड में दिखी ट्रेन

इस ट्रेन को कई हिंदी मूवीज में भी दिखाया गया है. राजेश खन्ना की फिल्म चलता 'पुरज़ा' में आप इस ट्रेन को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story