भारत का सबसे अमीर गांव, हर शख्स के खाते में हैं ₹15 लाख, बैंकों में 7000 करोड़ की FD

Bavita Jha
Dec 11, 2024

जब भी बात गांव की होती है, लोगों के दिमाग में गरीबी, खेत-खलियान, कच्ची सड़कें, झोपड़ियों की छवि बन जाती है.

लेकिन जिस गांव की बात आद हम कर रहे हैं वो गांव मेट्रो सिटी और शहरों पर भारी पर पड़ रहा है.

इस गांव में शॉपिंग मॉल हैं, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हैं, पक्की सड़कें, पक्के मकान, मार्केट, साइबर कैफे, जिम से लेकर तमाम वो सुविधाएं हैं, जो शहरों में होती है.

इस गांव में लोगों के पास इतना पैसा है कि 17 बैंकों ने अपने ब्रांच खोल लिए. इन बैंकों में गांव वालों का 7000 करोड़ रुपये जमा है.

अब आप अंदाजा लगा पाएंगे होंगे कि कैसे 7600 घरों वाला ये गांव शहरों पर भारी पड़ रहा है.

ये गांव एशिया का सबसे अमीर गांव है, जहां हर गांववाले के खाते में 15 लाख रुपये जमा है.

गुजरात का एक छोटा सा गांव माधापर सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर गांव बन चुका है. कच्छ जिले में आने वाले इस गांव ने तरक्की की नई मिसाल कायम की है.

माधापार के ज्‍यादातर लोग NRI हैं जो विदेश में रहकर भी अपने गांव से जुड़े हुए हैं. ये भारत का पहला हाई-टेक गांव बन गया है.

माधापर की अमीरी का मुख्य कारण विदेश में रहने वाले भारतीय (NRI) हैं. यहां की 92,000 की आबादी में से 65% लोग NRI हैं .

विदेशों में रहने वाले ये गांववाले अपने परिवारों को पैसे भेजते हैं जिससे गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है.

VIEW ALL

Read Next Story