अनिल अंबानी की तो निकल पड़ी, ₹1 से ₹31 पर पहुंचा यह शेयर, कहां से मिल रही ये पावर ?

Bavita Jha
Jun 12, 2024

मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल अनिल अंबानी के लिए खूब लकी साबित हुआ है. इधर मोदी कैबिनेट 2024 में मंत्रालयों का बंटवारा हुआ, उधर अनिल अंबानी के शेयरों में तूफानी तेजी लौट आई.

कभी 99 फीसदी तक गिर चुका शेयर 2400 फीसदी तक की तूफानी तेजी से बढ़ रहा है. मोदी 3.0 में अनिल अंबानी की रिलायंस पावर मार्केट लीडर बनकर उभरता दिख रहा है. कंपनी को लेकर बुलिश हैं. 5 दिनों में रिलायंस पावर के शेयर में जबरदस्त पावर दिख रही है.

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर जो कभी 1 रुपये पर पहुंच गया था, आज 31.53 रुपये तक पहुंच चुका है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही अपर सर्किट लग गया. 10 फीसदी उछलकर 31.53 रुपये पर पहुंच गया है.

बाजार एक्सपर्ट्स की माने तो इस शेयर के टार्गेट प्राइस 36 रुपये तक जाने की उम्मीद है. अगर रिटर्न की बात करें तो बीते एक साल में रिलायंस पावर ने 80 फीसदी की रिटर्न दिया है. 12 जून 2023 को इसका प्राइस 15.85 रुपये थे जो एक साल बाद 12 जून 2024 में 31.53 रुपये को पार कर गया है.

27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर का शेयर 1.13 रुपये पर पहुंच गया था. आज ये शेयकर 31 रुपये को पार कर चुका है. यानी 4 सालों में इस शेयर ने 2400 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने अपना पूरा कर्ज चुका दिया है. 800 करोड़ रुपये चुकाकर कंपनी कर्ज मुक्त हो चुकी है.

रिलायंस पावर के डेट फ्री कंपनी बनने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. अब यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.

हालांकि निवेशकों की नजर अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी कैसा परफॉर्म करेगी, इस पर काफी कुछ डिपेंड करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story