द‍िल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे पर अब क‍ितना देना होगा टोल?

Kriyanshu Saraswat
Jun 02, 2024

टोल में 5% का इजाफा

3 जून (सोमवार) से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर गाड़ी से चलना महंगा हो जाएगा. NHAI की तरफ से टोल टैक्स में 5% की बढ़ोतरी की जा रही है.

45 से 160 रुपये के बीच टोल

3 जून से कार, जीप और अन्‍य फोर व्‍हीलकर को 45 रुपये से 160 रुपये के बीच टोल देना होगा. बड़े वाहनों को दूरी के हिसाब से 40 से 250 रुपये के बीच देने होंगे.

2.19 रुपये प्रत‍ि क‍िमी की दर

अभी NHAI, 135 किमी लंबे एक्सप्रेसवे पर 2.19 रुपये क‍िमी के ह‍िसाब से टोल लेता है. दिल्ली-गाजियाबाद के बीच यात्र‍ियों को क‍िसी प्रकार का टोल नहीं देना पड़ता.

काशीपुर टोल प्लाजा तक 160 रुपये

पहले टोल की नई दर को 1 अप्रैल से लागू क‍िया जाना था. लेक‍िन लोकसभा चुनाव के कारण नई दरें 3 जून से लागू हो रही हैं. फोर व्‍हीलर को सराय काले खां से काशीपुर टोल प्लाजा तक 160 रुपये देने होंगे.

250 रुपये का टोल

पहले इस दूरी के ल‍िए 155 रुपये टोल था. मिनीबस, छोटे ट्रक और सामान लेकर जाने वाले वाहनों को इस दूरी के ल‍िए 250 रुपये देने होंगे.

मेरठ से डासना का टोल

मेरठ से डूंडाहेड़ा तक छोटे वाहनों को 85 रुपये और बड़े वाहनों को 140 रुपये चुकाने होंगे. मेरठ से डासना जाने पर छोटी गाड़ियों को 70 रुपये और बड़ी गाड़ियों को 115 रुपये देने होंगे.

इंदिरापुरम तक 110 रुपये

मेरठ से इंदिरापुरम के बीच छोटी गाड़ियों के लिए नए टोल दर 110 रुपये है और बड़ी गाड़ियों के लिए यह 175 रुपये होगा.

चुनाव के कारण देरी

टोल रेट बढ़ाने का प्रस्‍ताव पहले ही पास हो चुका है लेक‍िन इसे लोकसभा चुनाव के कारण लागू नहीं कि‍या गया था.

VIEW ALL

Read Next Story