रेलवे के किस रूट पर सबसे ज्यादा कंबल, चादर और तकिये चोरी हुए?
Kriyanshu Saraswat
Jun 02, 2024
कुछ साल में बड़ा नुकसान
ट्रेनों में मिलने वाली चादर, तौलिया और तकिये को लोग अक्सर चोरी करके ले जाते हैं. इससे रेलवे को पिछले कुछ सालों में बड़ा नुकसान हुआ है.
नई गाइडलाइन भी जारी
रेलवे ने यात्रियों की इस तरह की हरकतों को देखते हुए पिछले दिनों नई गाइडलाइन भी जारी की है. इसके अनुसार यदि कोई भी यात्री ऐसा करता है तो उसको रेलवे की तरफ से सजा दी जाएगी.
लाखों का चूना लगा
यात्रियों के सामान चोरी करने से रेलवे को पिछले साल लाखों का चूना लगा था. रेलवे की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार यात्री चादर, कंबल के अलावा चम्मच, केतली, नल, टॉयलेट में लगी टोटियां भी चोरी करके ले गए.
इस पर सबसे ज्यादा चोरी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन की ट्रेनों में लोगों ने रेलवे का खूब सामान चोरी किया. बिलासपुर और दुर्ग से चलने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस में कंबल, चादर, तकिया कवर, फेश टॉवेल की लगातार चोरी हुई है.
56 लाख का नुकसान
पिछले साल चार महीने के दौरान ही करीब 56 लाख रुपये का सामान ट्रेनों से चोरी हुआ. इससे रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ.
ये सामान हुआ चोरी
इस दौरान 12886 फेस टॉवेल, 18208 चादर, 19767 तकिये के कवर, 2796 कंबल और 312 तकियों की चोरी हुई.
पांच साल की सजा का प्रावधान
रेलवे ने बताया था कि इस तरह सामान चोरी करने वालों पर रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई के आधार पर आरोपियों पर जुर्माना लगाने और सजा का प्रावधान है. इसमें आपको अधिकतम पांच साल की सजा हो सकती है.