अमेरिका 1, चीन 5, भारत 0...ये कैसी लिस्ट जिसमें नहीं खुला हमारा खाता, UAE का बोलबाला
Bavita Jha
Jun 11, 2024
सबसे ऊंची इमारतों की लिस्ट
जब भी बात सबसे सबसे ऊंची इमारत की होती है जहन में सबसे पहले जो नाम याद आता है वो है दुबई का बुर्ज खलीफा. दुबई के बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है, लेकिन क्या आप दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों के बारे में जानते हैं.
चीन सबसे आगे
दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों में से चीन का बोलबाला है. दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतों में पांच तो चीन में ही है.
भारत की एक भी इमारत नहीं
चीन के अलावा एक मलेशिया, एक सऊदी अरब, एक अमेरिका और एक दक्षिण कोरिया में है. ये जानकर आप उदास हो जाएंगे कि इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है.
दुनिया की टॉप 10 इमारत
दुनिया की टॉप 10 इमारत तो दूर टॉप 100 में भी भारत की कोई बिल्डिंग शामिल नहीं है. भारत की सबसे ऊंची इमारत की ऊंचाई 332 मीटर है, जबकि दुनिया की 100वें नंबर पर मौजूद सबसे ऊंची इमारत की ऊंचाई 338 मीटर है.
भारत की सबसे ऊंची इमारत
nobroker.in के मुताबिक भारत की सबसे ऊंची इमारत मुंबई की The Palais Royale है. इस 88 मंजिला इमारत की ऊंचाई 320 मीटर है.
बुर्ज खलीफा
World of Statistics ने CTBUH की रिपोर्ट के आधार पर दुनिया की टॉप 10 इमारतों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी पहले नंबर पर यूएई की बुर्ज खलीफा है. 163 मंजिला इमारत की ऊंचाई 828 मीटर है.
मलेशिया की Merdeka 118
दूसरे नंबर पर मलेशिया की Merdeka 118 बिल्डिंग है, जिसकी ऊंचाई 678.9 मीटर ऊंची है.
शंघाई टावर
तीसरे नंबर पर चीन की शंघाई टावर बिल्डिंग है. 128 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 632 मीटर है, जो साल 2015 में बनकर तैयार हुई थी.
मक्का रॉयल क्लॉक टावर
चौथे नंबर पर सऊदी अरब की मक्का रॉयल क्लॉक टावर है. 120 मंजिला इमारत की ऊंचाई 601 मीटर है, जो साल 2012 में बनकर तैयार हुई थी.
पिंग एन फाइनेंस सेंटर
पांचवें नंबर पर चीन की पिंग एन फाइनेंस सेंटर है, जिसकी ऊंचाई 599.1 मीटर है.
Lotte World Tower
छठे नंबर पर दक्षिण कोरिया की Lotte World Tower है. 123 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 541.3 मीटर है और यह 2017 में बनकर तैयार हुई थी.
अमेरिका की One World Trade Centre
सातवें नंबर पर अमेरिका की One World Trade Centre है. 94 मंजिला इमारत की ऊंचाई 541.3 मीटर है, जो साल 2014 में बनकर तैयार हुई थी.
चीन का कब्जा
आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर चीन का कब्जा है. चीन की Guangzhou CTF Finance Centre आठवें नंबर पर है
चीन की पांच इमारत
नौंवे और दसवें नंबर पर ही चीन की इमारते हैं. Tianjin CTF Finance Centre नौवें और CITIC Tower दसवें नंबर पर है.