1 शेयर पर फ्री मिलेंगे 36 रुपये! 21 जून में खाते में आएगा पैसा
Shivani Sharma
Apr 26, 2024
मिलेगा डिविडेंड का पैसा
Bajaj Finance Dividend: अगर आपके पास भी शेयर्स का पोर्टफोलियो है तो यह आपके काम की खबर है. अगर आपके पास में बजाज फाइनेंस के शेयर्स हैं तो आपको प्रति शेयर 36 रुपये मिलेंगें.
1800 प्रतिशत डिविडेंड
बजाज फाइनेंस ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. इस बार कंपनी ने 1800 प्रतिशत डिविडेंड देने का फैसला लिया है.
एक शेयर पर मिलेंगे 36 रुपये
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
21 जून को मिलेगा डिविडेंड
बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 21 जून, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है यानी जून में आपके खाते में यह पैसा आने वाला है.
कंपनी का बढ़ा नेट प्रॉफिट
बजाज फाइनेंस का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये हो गया है.
NII भी बढ़ा
जनवरी से मार्च के दौरान NII पिछले साल की समान तिमाही से 28.1 फीसदी बढ़ा है. ये 6254 करोड़ रुपये से बढ़कर 8013 करोड़ पर पहुंच गया है.
7,296 पर क्लोज हुआ था शेयर
कंपनी के शेयर की बात की जाए तो गुरुवार को कंपनी का स्टॉक 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 7,296 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
आए अच्छे तिमाही नतीजे
एक्सपर्ट का मानना है शुक्रवार को यानी आज शेयरों पर फोकस रहेगा. कंपनी के अच्छे तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है.
कौन-कौन सी कंपनी शामिल?
बजाज फाइनेंस के एकीकृत परिणाम में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लिमिटेड, स्नैपवर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और पेनांट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.