2468 रुपये सस्ता हुआ सोना! फटाफट बनवा लें गोल्ड ज्वैलरी
Shivani Sharma
Apr 26, 2024
Gold-Silver Price Today: सोने का अबतक का ऑल टाइम हाई 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 71490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
इस हिसाब से सोने की कीमतों में 2468 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है. यह गिरावट रिकॉर्ड हाई कीमत से है.
आज सोना महंगा हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का भाव 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 71490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
इसके अलावा आज सिल्वर की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज चांदी का भाव 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 81315 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
अमेरिका में अनुमान से खराब आंकड़े आने के बाद में बॉन्ड यील्ड में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, इस बीच ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के रेट्स बढ़ गए हैं.
यूएस में स्पॉट गोल्ड 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 2329 डॉलर पर चल रहा था. वहीं, यहां पर गोल्ड की कीमते अपने ऑल टाइम हाई 2431 से लगभग 100 डॉलर नीचे आ गई हैं.
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.