क्या खारा पानी 'खा' जाएगा आपकी कार?

सावधानी

अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां खारा पानी है और आपके पास कोई कार भी है तो आपको कार की देखभाल के लिए ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

नुकसान

दरअसल, खारा पानी कार को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. चलिए, बताते हैं कि खारे पानी से कार को बार-बार धोने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

पेंट को नुकसान

खारे पानी में मौजूद सॉल्ट (नमक) कार के पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे पेंट फेड पड़ सकता है और उसकी चमक खो सकती है.

जंग लगना

खारा पानी जंग को बढ़ावा देता है. यह कार की बॉडी में जंग लगने का कारण बन सकता है. इससे कार की बॉडी कमजोर हो सकती है, जिससे कार की वैल्यू कम हो सकती है.

इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान

खारा पानी कार के इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुंचा सकता है. इसमें मौजूद सॉल्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स के संपर्क में आने पर शॉर्ट सर्किट कर सकता है या उन्हें खराब कर सकता है.

रबर को नुकसान

खारा पानी कार के रबर पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे रबर पार्ट्स फट सकते हैं, टूट सकते हैं और कमजोर पड़ सकते हैं. हालांकि, यह लंबे समय में होता है.

बचाव

कार को बार-बार धोने से बचें. अगर कार को धोना ही पड़े तो उसके लिए ताजे और साफ पानी (जो खारा ना हो) का इस्तेमाल करें.

कार को सुखाएं

कार को धोने के बाद अच्छी तरह से साफ जरूर कर लें. धोने के बाद कार को अच्छी तरह से सूखने दें.

VIEW ALL

Read Next Story