कहर बरपाती गर्मी में तंदूर नहीं बनेगी कार, बस लटकाएं ये डिवाइस और फिर देखें चमत्कार

Raman Kumar
May 30, 2024

भयंकर गर्मी

आज के समय में देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर तो तापमान 45 - 50 डिग्री तक पहुंच गया है.

धूप

इतनी गर्मी में अगर कार धूप में खड़ी कर दी जाए तो उसे तंदूर की तरह गर्म होने में टाइम नहीं लगता.

गर्म

धूप में खड़ी होने की वजह से गाड़ी के अंदर का टेम्परेचर बढ़ जाता है और वह गर्म हो जाती है.

समय

इसके बाद AC चलाने पर भी गाड़ी को ठंडा होने में 10 - 15 मिनट का समय लग जाता है.

डिवाइस

आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताते हैं जो कार को गर्म होने से बचाता है.

नाम

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं, उसका नाम Car Window Cool Air Vent है.

वेंटिलेशन फैन

यह एक वेंटिलेशन फैन है जो कार के अंदर की गर्म हवा को बाहर फेंकता है, जिससे कार गर्म नहीं होती.

कहां लगाएं

इस फैन को कार का खिड़कियों पर लगाकर शीशों को ऊपर कर दिया जाता है.

कहां लगाएं

इसका एक हिस्सा कार के अंदर और दूसरा हिस्सा कार के बाहर होता है.

कैसे चलता है

ये फैन सोलर एनर्जी से चलता है और आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से खरीद सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story