अगर घर की छत पर कोयल कूके तो इसका मतलब है कि आकस्मिक धन लाभ होने वाला है
Apr 14, 2023
व्यापार में होगा वृद्धि
अगर घर में आपके हरे रंग के तोते दिखाई दे तो आपको आपके व्यापार में काफी वृद्धि होने वाली है
घर में आएंगे मेहमान
अगर आपको घर की छत पर अगर कौवा दिखाई दे तो ये किसी मेहमान के आने का संकेत देता है
शुभ माना जाता है ये पक्षी
अगर घर में उल्लू देखना शुभ माना जाता है. ये पक्षी लक्ष्मी जी का वाहन है. इसलिए इसको सुबह माना जाता है.
पुराने दोस्त से हो सकती है मुलाकात
ऐसा माना जाता है. जब भी सुबह-सुबह हमें मुर्गी की आवाज सुनाई दें तो हम उस दिन पुराने दोस्त से मुलाकात होने की संभावना हो सकती है
सुख-शांति का प्रतीक है कबूतर का घोंसला
कबूतर को मां लक्ष्मी का भक्त माना जाता है. जिस घर में कबूतर का घोंसला होता है, वहां हमेशा सुख-शांति रहती है.
गौरैया का घोंसला
चिड़ियों का घोंसला बनाना बहुत शुभ होता है. जिस घर में चिड़िया या गौरैया घोंसला बनाएं, वहां सुख-समृद्धि आती है. घर के लोगों का भाग्य बढ़ता है. यह कई तरह के वास्तु दोषों को भी दूर करता है.
ततैया का छत्ता
ततैया का छत्ता भी घर में रहना अशुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में छत्ते को सावधानी से हटा दें.
हो सकती है बड़ी दुर्घटना
घर में मधुमक्खी का छत्ता न लगने दें. घर में मधुमक्खी का छत्ता लगा रहना किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
चमगादड़
घर में यदि चमगादड़ डेरा जमा ले तो यह खतरे की निशानी है. यह किसी अशुभ घटना का संकेत होता है. ऐसे में चमगादड़ को बिना नुकसान पहुंचाए, घर से भगा दें.