good luck charm

इंसान के शरीर के हर हिस्से में तिल का कोई न कोई संकेत होता है. कुछ दिल सौभाग्य का सूचक होते हैं तो कुछ पैसों को लेकर तंगी देते हैं.

Chandra Shekhar Verma
Apr 14, 2023

saamudrik shaastra

सामुद्रिक शास्त्र में तिल के होने के अलग ही मायने हैं. इसके अनुसार, शरीर के विभिन्न हिस्सों में तिल का होना अलग कहानी बयां करता है.

lucky

शरीर के कुछ हिस्सों पर तिल होना भाग्यवान बनाता है तो कुछ तिल अशुभ माने जाते हैं.

right arm

दाहिनी भुजा में तिल वाले लोगों को कभी भी धन की कमी नहीं होती. इनको जिंदगी में सुख-सुविधाओं के हर साधन प्राप्त होते हैं.

mole in the middle of the chest

जिस इंसान के सीने के बीच में तिल होता है. ऐसे लोग काफी सौभाग्यशाली माने जाते हैं. इनको धन की कमी नहीं होती है. इनकी अधिकतर इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.

mole on right side of forehead

माथे के दाहिनी तरफ तिल होना काफी लकी माना जाता है. इनको कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.

mole on right palm

दाहिनी हथेली पर तिल है तो ऐसे इंसान किस्मत के काफी धनी होते हैं. ये लोग जिस भी काम में हाथ डालते हैं, सफलता हाथ लगती है, फिर चाहे वह नौकरी हो या बिजनेस.

VIEW ALL

Read Next Story