National Youth Day 2024: युवाओं को जीवन में हौसला देने के साथ प्रेरित करते हैं स्वामी विवेकानंद के ये अनमोल विचार

Zee News Desk
Jan 12, 2024

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती होती है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाते हैं. उनका जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत माना जाता है.

जीवन से युवाओं को खूब सीखने को मिलता है. स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को सही मार्गदर्शन के लिए बेहद उपयोगी हैं. जानिए उनके कुछ ऐसे ही अनमोल विचारों के बारे में.

कभी मत सोचिए कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है.

किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.

सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा.

जब तक जीना, तब तक सीखना. अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है.

जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक कि लक्ष्य न प्राप्त हो जाए.

उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.

एक शब्द में यह आदर्श है कि 'तुम परमात्मा हो.'

जब भी दिल और दिमाग के टकराव हो तो दिल की सुनो.

VIEW ALL

Read Next Story