ठंड में करें काली मिर्च के अचूक उपाय

Padma Shree Shubham
Jan 18, 2024

औषधीय गुणों वाला

काली मिर्च में एक तत्व पेपरिन पाया जाता है जो औषधीय गुणों वाला होता है. इसमें कई पोषक तत्व आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम होते हैं.

सर्दी जुकाम

सर्दी जुकाम से परेशान होने पर काली मिर्च को गर्म अगर दूध में मिलाकर पिया जाए तो लाभ होता है.

बार-बार जुकाम

बार-बार जुकाम हुआ तो 15 दिन तक एक-एक काली मिर्च को बढ़ाकर सेवन करें. फिर 15 दिनों तक एक-एक काली मिर्च घटाकर सेवन करें. जैसे पहले दिन एक. पुराना जुकाम भी ठीक हो जाएगा.

खरखराहट

गले से खरखराहट भरी आवाज निकलने लगी है तो घी व मिश्री के साथ काली मिर्च को मिलाकर खाने से गला ठीक हो जाता है.

सिर में दर्द

सिर में दर्द हो तो काली मिर्च का धुआं लगाने से व्यक्ति का सर का दर्द गायब होने लगता है.

खांसी से परेशान

खांसी से परेशान हैं तो काली मिर्च के चार-पांच दाने किशमिश के साथ चबाएं, लाभ होगा.

काली मिर्च का पाउडर

काली मिर्च के पाउडर को अगर गुड़ में मिलाकर उसकी गोलियां बनाएं और सेवन करें तो खांसी से जल्दी आराम मिलेगा.

पुदीने की चाय

फेफड़े और सांस नालियों में अगर संक्रमण हो गया है तो काली मिर्च और पुदीने की चाय बनाकर उसका सेवन करना लाभकारी होता है.

Disclaimer

दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. zeeupuk इनकी पुष्टि नहीं करता है. पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें

VIEW ALL

Read Next Story