Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक अभी गायब होने वाले मैसेज के लिए तीन अवधि- 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन है.

Mar 30, 2023

आने वाले नए फीचर में जल्द नई अवधियां 'अधिक विकल्प' के साथ मेनू में मौजूद रहेंगी.

मेन्यू में 15 नई अवधियां होंगी- 1 साल, 180 दिन, 60 दिन, 30 दिन, 21 दिन, 14 दिन, 6 दिन, 5 दिन, 4 दिन, 3 दिन, 2 दिन, 12 घंटे, 6 घंटे, 3 घंटे और 1 घंटा भी होंगी.

गायब होने वाले मैसेजिस के लिए अधिक अवधि को जोड़ने के साथ यूजर्स को उन मैसेजिस पर ज्यागा नियंत्रण होगा.

रिपोर्ट में दिया गया है कि संवेदनशील या गोपनीय जानकारी वाले मैसेजिस के लिए 1 घंटे की अवधि मददगार होगी.

यह यूजर्स को एक मैसेज भेजने में सक्षम करेगा, जो जल्दी से गायब हो जाता है. अपडेट के बाद संदेश प्राप्तकर्ता की डिवाइस पर लंबे समय तक सहेजे जाने से रोकता है.

वहीं, जो लोग अनजान हैं, उनके लिए डिसअपीयरिंग मैसेज एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स को ऐसे संदेश भेजने की अनुमति देती है. निश्चित अवधि के बाद मैसेज भेजने वाला और प्राप्तकर्ता दोनों की चैट से गायब हो जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story