दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों की फेहरिस्त में यूपी के दो उद्योगपतियों ने भी जगह बनाई है. इस सूची में टेस्ला के एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. भारत के मुकेश अंबानी दुनिया के दसवें स्थान पर हैं.
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन संस्था हुरुन की ग्लोबल रिच लिस्ट में दो भाइयों का नाम आया है. दोनों आरएसपीएल ग्रुप (RSPL GROUP) के संस्थापक हैं.
हाल ही में आई अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन संस्था हुरुन की ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 बताती है कि उत्तर प्रदेश में सबसे अमीर शख्स मुरली ज्ञानचंदानी हैं. वह आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं, जो घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है.
वहीं, दूसरे नंबर पर विमल ज्ञानचंदानी का नाम है, जो मुरली ज्ञानचंदानी के ही भाई हैं. दोनों भाई उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. दोनों की कुल संपत्ति 308 अरब रुपये है.
घड़ी साबुन वाले मुरली ज्ञानचंदानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 1632 वें नंबर पर काबिज हैं. उनकी कुल संपत्ति 2.2 अरब डालर (लगभग 183 अरब रुपये) है.
इसी तरह उनके भाई विमल ज्ञानचंदानी दुनिया के 2279 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 1.5 अरब डालर (लगभग 125 अरब रुपये) है.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष की ग्लोबल रिचलिस्ट में मुरली बाबू की रैंक 2,451वीं थी. उन्होंने इस बार 819 रैंक की लंबी छलांग मारी है. महज एक साल में उनकी संपत्ति करीब दोगुना हो गई है.
इस वर्ष उनकी कुल संपत्ति 183 अरब रुपये है जबकि पिछले यह वर्ष 108 अरब रुपये थी.
विमल ज्ञानचंदानी भी पहली बार दुनिया के रईसों की सूची में सीधे 125 अरब रुपये के साथ शामिल हुए हैं. ये रुतबा उन्होंने अपनी मेहनत से महज 36 साल में बनाया है.
बता दें कि वर्ष 1987 में कानपुर में मुरलीधर और विमल ज्ञानचंदानी ने घड़ी साबुन की नींव रखी थी. तब इसका नाम श्री महादेव सोप इंडस्ट्री था. घड़ी साबुन बनाकर दोनों भाई पैदल घरों, मोहल्लों और दुकानों में पहुंचाते थे.