पहले बताओ दहेज कितना मिला, यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लागू नया नियम

Amitesh Pandey
May 24, 2024

Marriage Certificate

अगर आप यूपी में रहते हैं और शादी करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. शादी के बाद मैरिज सर्टिफ‍िकेट यानी विवाह प्रमाण पत्र के लिए आपको कई अहम जानकारियां देनी होंगी. दहेज प्रथा को खत्‍म करने के दिशा में यूपी सरकार ने शानदार पहल की है.

दहेज लोभियों पर चोट

दरअसल, अब उत्तर प्रदेश में विवाह प्रमाण पत्र (marriage certificate) बनवाते समय वर-वधु को दहेज में क्‍या-क्‍या लिया, इसकी भी जानकारी देनी होगी.

नया नियम

नए नियम को लागू करते हुए यूपी की योगी सरकार ने निबंधन विभाग को आदेश जारी कर दिया है.

अभी तक क्‍या लगता था

अभी तक प्रदेश में विवाह प्रमाण पत्र बनावाते समय वर-वधु को शादी का कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, दो गवाहों सहित आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती थी.

हर चीज की जानकारी

अब विवाह प्रमाण पत्र बनवाते समय दहेज में मिली हर वस्‍तु की जानकारी देनी होगी.

नोटिस चस्‍पा

सभी जानकारियों से जुड़ा नोटिस कार्यालय के बाहर चस्‍पा कर दिया गया है.

दहेज का ब्‍योरा

इस शपथ पत्र में शादी के लिए दिए गए दहेज का ब्योरा देना होगा.

नए नियम में क्‍या

नए नियम के मुताबिक, शासन की ओर से विवाह प्राप्त के लिए शपथ पत्र अनिवार्य किया गया है. सभी को यह निर्देशित कर दिया गया है कि डॉक्यूमेंट के साथ दहेज का प्रमाण पत्र भी दें.

कैसे बनवाएं मैरिज सर्टिफ‍िकेट

यूपी में मैरिज सर्टिफ‍िकेट बनवाने के लिए आफ और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं.

कितनी लगती है फीस

बता दें कि मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विवाह की तिथि से 30 दिन में पंजीकरण करवाने की फीस लगभग 10 रुपये है. वहीं इसके बाद आवेदन करने पर आपको 100 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story