चलती कार में सनरूप से बाहर निकाल सकते हैं सिर?, जानें क्‍या है सजा का प्रावधान

Traffic Challan

इन दिनों सनरूफ वाली कार का चलन बढ़ा है. लोग चलती कार में सनरूफ से सिर निकाल कर मौज मस्‍ती करने लगते हैं. बहुत कम ही लोगों को सनरूफ का इस्‍तेमाल करना पता होता है. तो आइये जानते हैं अगर चलती कार में सनरूफ से अगर सिर बाहर निकाल लिया तो कितने का चालान कट सकता है. साथ ही क्‍या सजा हो सकती है.

सनरूफ से बाहर निकलना

आपने बहुत से लोगों को चलती गाड़ी में सनरूफ से बाहर निकलकर मौज मस्‍ती करते हुए देखा होगा. कई बार इनका वीडियो भी वायरल हो जाता है.

मजे लेने के लिए सनरूफ

लोग सनरूफ के जरिए खड़े होकर मौसम का रोमांच लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी हरकत करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

रोक सकती है पुलिस

बता दें कि चलती गाड़ी में सनरूफ से निकलने पर पुलिस आपको रोक सकती है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपका मोटा चालान भी काट सकती है.

कानून का उल्लंघन

चलती कार में सनरूफ से बाहर निकलना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करना मोटर व्हीकल एक्ट का सेक्शन 184F का उल्लंघन है.

हजारों का चालान

यदि कोई भी व्यक्ति चलती गाड़ी से बाहर निकलता है, तो ट्रैफिक पुलिस 1 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है. साथ ही 6 माह तक जेल की सजा भी हो सकती है.

कार में क्‍यों होती है सनरूफ?

कार में सनरूफ का उपयोग केबिन में प्राकृतिक रोशनी को अधिक बढ़ाने के लिए दिया जाता है. लोग इसका गलत फायदा उठाने लगते हैं.

रोशनी के लिए सनरूफ

कार के शीशे नीचे किए बिना हवा को गाड़ी के अंदर लाने के लिए सनरूफ का इस्‍तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story