दो मां की कोख से जन्मा था महाभारत का ये योद्धा, 28 दिन युद्ध के बाद भीम ने मारा

महाभारत का युद्ध कौरव और पांडवों के बीच लड़ा गया था. इस युद्ध में आपने अर्जुन से लेकर कई पात्रों के बारे में आपने सुना होगा.

लेकिन क्या आप जरासंध को जानते हैं? जिसके जन्म से लेकर मृत्यु की बेहद हैरान करने वाली कहानी है.

बृहद्रथ का बेटा

महाभारत के अनुसार जरासंध बृहद्रथ नाम के राजा का पुत्र था. जरासंध के पास विशाल सेना थी.

क्रूर शासक में गिनती

जरासंध को क्रूर और अत्याचारी शासक माना जाता था. जरासंध शिव भक्त था, साथ ही तांत्रिक क्रियाओं में लीन भी रहता था.

दो मां की कोख से जन्म

कहा जाता है कि जरासंध एक मां नहीं बल्कि दो मां की कोख से पैदा हुआ था.

कंस का था ससुर

वह भगवान कृष्ण के मामा कंस का ससुर और परम मित्र था. उसने अपनी बेटियों आसित और प्रापित का विवाह कंस के साथ किया था.

चक्रवर्ती सम्राट बनने का सपना

जरासंध ने चक्रवर्ती सम्राट बनने के लिए 100 राजाओं को बंदी बनाया था, उसके भय से कई राजा राज्य छोड़कर भाग गए थे.

भगवान श्रीकृष्ण को चाहता था मारना

कंस के वध का बदला लेने के लिए उसने भगवान कृष्ण को मारने के लिए 17 बार मथुरा पर चढ़ाई की थी. लेकिन हर बार असफल रहा.

भीम ने किया वध

मान्यता है कि भीम और जरासंध के बीच 28 दिन तक युद्ध चला था. भगवान श्रीकृष्ण के इशारे पर भीम ने उसका वध किया था. (Disclaimer - यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story