यूपी में एक गांव ऐसा है, जिसमें प्रवेश करने से पहले पुलिस से अनुमति मांगनी पड़ती है.
बिना पुलिस की अनुमति के इस गांव में कोई घुस नहीं सकता. इसके पीछे की वजह भी चौंका देने वाली है.
गांव में कोई बाहरी शख्स घुस न सके, इसके लिए यूपी पुलिस ने बाकयदा चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया है.
बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि इस गांव में बिना अनुमति के न घुसे वरना अपनी गाढ़ी कमाई गवां बैठेंगे.
इस गांव का नाम है हथिया जो यूपी के मथुरा जिले में स्थित है. इस गांव को ठगों का गांव भी कहा जाता है.
इस गांव के लोग सिर्फ मथुरा ही नहीं देश भर में ठगी करने के लिए जाने जाते हैं.
कई राज्यों की पुलिस दबिश देने के लिए आती रहती है.
इस गांव के लोग तरह-तरह से ठगी का शिकार बनाते हैं.
कई बार इनपर कार्रवाई भी की गई, लेकिन गांव में आज भी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.
चेतावनी बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि अगर आप सस्ती सोने की ईंट खरीदने, सस्ते आरओ का प्लांट, लिफ्ट और जमीन खरीदने हाथिया गांव जा रहे हों तो सावधान हो जाएं.आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.
इस गांव के लोग देशभर के भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसा लेते हैं.
पीतल को सोने की ईंट बताकर बेच देते हैं. इस गांव के लोगों को टटलू नाम दिया गया है.
अगर कोई ईंट चेक करना चाहे तो उसे पहले एक छोटा सा शुद्ध सोने का टुकड़ा दे देते हैं.
ताकि लोग उनके झांसे में आ जाए, इसके बाद गांव बुलाकर उनसे ठगी कर लेते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.