उत्तर प्रदेश में जितनें भी जिलें हैं उनकी अपनी एक अलग पहचान है. यूपी में एक ऐसा ही जिला है जहां कि कालीन बहुत फेमस है
दरअसल भदोही अपने मखमली और कलात्मक हस्त निर्मित कालीन के लिए जाना जाता है.
मखमली और कलात्मक कालीन का भदोही-मिर्जापुर में 90 फीसदी उत्पादन होता है. यहां की चीजों की देश विदेश में डिमांड रहती है.
वैसे तो कालीन के लिए मिर्जापुर बहुत फेमस है लेकिन इस लिस्ट में भदोही भी शामिल है. कालीन के लिए भदोही जिला भी बहुत फेमस है.
हालांकि भदोही को वर्तमान में संत रविदार नगर से भी जाना जाता है.
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हाथ से कालीन बुनाई केंद्र यूपी के इस भदोही जिले में है.
करीब 3.2 मिलियन लोगों को मिर्जापुर-भदोही उद्योग क्षेत्र में शामिल करने वाला सबसे बड़ा हस्तनिर्मित कालीन बुनाई क्लस्टर है.
22 लाख ग्रामीण कारीगरों को भदोही रोजगार देता हैं. भारतीय कालीन प्रोद्योगिकी संस्थान भी इस जिले में ही मौजूद है.
भदोही औद्योगिक कालीन नगरी है जो पूर्वी यूपी का सबसे बड़ा उद्योग है. ऐसे में इस शहर को कालीन सिटी के रूप में जाना जाता है.