कितनी सुंदर थीं रानी कैकेयी?

तीन रानियां

वाल्मिकी रामायण के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ की तीन रानियां थीं.

रानी कौशल्या

राजा दशरथ की तीनों रानियों का नाम था रानी कौशल्या, रानी सुमित्रा और रानी कैकेयी जिनमें रानी कौशल्या सबसे बड़ी थीं.

रानी कैकेयी

राजा दशरथ की तीन रानियों में से एक रानी कैकेयी के बारे में कहा जाता है कि वो अति सुंदर थीं, वो राजा की सबसे प्रिय रानी थीं.

गुणी

रानी कैकेयी सुंदर तो थी ही इसके साथ साथ गुणी और वीरांगना भी थीं.

राजा दशरथ

केकेय साम्राज्य की राजकुमारी और राजा दशरथ की तीसरी पत्नी रानी कैकेयी से राजा दशरथ को सबसे अधिक प्रेम था.

महिला

वास्तव में रानी कैकेयीएक अत्यंत सुलझी हुई महिला थी और व्यवहार कुशल रानी भी थीं.

प्रेम

रानी कैकेयी भगवान राम को भरत से कहीं अधिक प्रेम करती थी, श्रीराम को वो अपने पुत्र से भी बढ़कर मानती थीं.

वनवास

हालांकि रानी कैकेयीही वो कारण बनी जिससे श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास धारण करना पड़ा जिससे रानी की छवि एक नकारात्मक हो गई.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है.

VIEW ALL

Read Next Story