उत्तराखंड के इस स्कूल में पढ़ा करते थे अंग्रेज अफसरों के बच्चे, बिगबी से भी है कनेक्शन

Subodh Anand Gargya
Nov 24, 2024

शेरवुड कॉलेज

हिमालय की गोद में बसे नैनीताल की खूबसूरत वादियों के बीच शेरवुड कॉलेज स्थित है.

ब्रिटिश अफसरों के बच्चों के लिए

शेरवुड कॉलेज की स्थापना 1869 में हुई थी. इसे मूल रूप से ब्रिटिश अधिकारियों के बच्चों के लिए एक प्रतिष्ठित स्कूल के रूप में बनाया गया था.

पुराना नाम

तत्कालीन नाम "द डिओसेसन बॉयज हाई स्कूल" था, जो बाद में बदलकर शेरवुड कॉलेज हो गया.

आदर्श वाक्य

शेरवुड का आदर्श वाक्य है: "Mereat quisque palmam", जिसका अर्थ है "प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता से सफलता अर्जित करे."

2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित

शेरवुड कॉलेज का कैंपस 2000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से नैनी झील और आसपास की हरी-भरी पहाड़ियां दिखाई देती हैं.

अभिनेता अमिताभ बच्चन

शेरवुड ने भारतीय सिनेमा, राजनीति, और साहित्य के कई दिग्गजों को तैयार किया है. इसके सबसे प्रसिद्ध पूर्व छात्र महान अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं से पूरी की.

खेल, कला, संगीत और साहित्य

शेरवुड का पाठ्यक्रम केवल अकादमिक उपलब्धियों पर केंद्रित नहीं है. यहां खेल, कला, संगीत और साहित्य को भी समान महत्व दिया जाता है.

प्रतिभा दिखाने का मंच

स्कूल में आयोजित होने वाले वार्षिक सांस्कृतिक और खेल उत्सव, जैसे "शेरवुड इंटरहाउस स्पोर्ट्स मीट", छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं.

ड्रामेटिक क्लब

विशेष रूप से, शेरवुड का ड्रामेटिक क्लब अपने उत्कृष्ट नाटकों और प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story