Shehnaaz Gill Desi Look: पंजाब की कैटरीना कैफ नाम से मशहूर शहनाज का हर अंदाज निराला

Shehnaaz Gill Desi Look: वह अपने शानदार फैशन और सुंदरता से इंटरनेट पर छाई रहती हैं.

Shehnaaz Gill Desi Look: इस लुक को आप भी पार्टी में शामिल होने के लिए अपना सकते हैं.

Shehnaaz Gill Desi Look: इस फोटो को देखकर नजरें हटाना बहुत ही मुश्किल है.

Shehnaaz Gill Desi Look: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इस फोटो में साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं.

Shehnaaz Gill Desi Look: वेस्‍टर्न आउटफिट में भी वे काफी स्‍टाइलिश दिखती हैं. उनका देसी लुक प्‍यारा है,

Shehnaaz Gill Desi Look: शहनाज के इस लुक को और शरारा के डिजाइन और कलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Shehnaaz Gill Desi Look: शहनाज़ ने इस ड्रेस के साथ मल्टी कलर नेकलेस, झुमके और अंगूठी पहनी हुई है.

Shehnaaz Gill Desi Look: शहनाज गिल का ये रॉयल लुक सोशल मीडिया पर छाया है.

Shehnaaz Gill Desi Look: उन्होंने शरारा पहना है और उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही हैं जो लोगों का दिल धड़का रही हैं.

Shehnaaz Gill Desi Look: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इस फोटो में नवाबी अंदाज में नजर आ रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story