शनि जयंती का पर्व साल 2024 में 6 जून को मनाई जाएगी. आईए जानते है इस लेख में शनि जंयती वाले दिन क्या करना चाहिए.
शनि दोष की वजह से लोगों को जीवन में उथुल-पुथल का सामना करना पड़ता है. विभिन्न प्रकार की दिक्कतें सामने खड़ी हो जाती है.
शनि जयंती के दिन गरीब या जरूरतमंद को काले तिल, सरसों का तेल, कंबल दान में दें. ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलेगी.
शनि जयंती वाले दिन सुबह उठकर शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें. शनि स्तोत्र या फिर शनि कवच का पाठ करें.
इस बात का ध्यान रखें कि दीपक शनिदेव के ठीक सामने न जलाएं बल्कि मंदिर में किसी शिला या थोड़ी दूरी पर दीपक जलाकर रखना रखे.
शनि जयंती के दिन पीपल पेड़ के नीचे सरसों के तेल के पांच दीया जलाएं. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होंगे
शनि जयंती के दिन शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की आराधना भी जरुर करनी चाहिए. शनि जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का भी पाठ करें.
ज्योतिष के बताए हुए तरीके से शनिदेव की पूरे मन से पूजा अर्चना करे. ध्यान रहे कि शनिदेव की पूजा करते समय किसी तरह की भूल न करें नहीं तो शनिदेव क्रोधित हो सकते हैं .
शनिदेव को छाया पुत्र कहा गया हैं ऐसे में ध्यान रखें कि शनिदेव की पूजा हमेशा सूर्योदय से पहले कर लें.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.