लखनऊ-उन्नाव, हरदोई की लगी लॉटरी, 1162 एकड़ में टेक्सटाइल कारखाना, एक लाख को मिलेगा रोजगार

Pooja Singh
Sep 01, 2024

टेक्सटाइल पार्क

लखनऊ और हरदोई के बीच करीब 1162 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल पार्क बनेगा. इसे बेहदर कनेक्टिविटी मिलेगी.

जल्द शिलान्यास

टेक्सटाइल पार्क का बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है. इस परियोजना का बहुत जल्द शिलान्यास होगा.

रोजगार

इस मेगा टेक्सटाइल और अपैरल पार्क में विकास के 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

कैसा होगा पार्क?

पार्क में 500 करोड़ रुपए से कोर इंफ्रास्ट्रक्टचर का निर्माण होगा जबकि 300 करोड़ रुपए का प्रावधान मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए किया गया है.

कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर

कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर में रोड नेटवर्क, 24 घंटे और सातों दिन पावर सप्लाई, वॉटर सप्लाई, वेयरहाउस शामिल हैं.

सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर

सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर में वर्कर्स हॉस्टल, हाउसिंग जोन, मेडिकल फैसिलिटी, कॉमर्शियल एंड रिक्रिएटिंग फैसिलिटी शामिल है.

प्रीमियम स्पेस

प्रीमियम स्पेस में इंडस्ट्रियल प्लॉट और प्लग एंड इंडस्ट्रियल शेड शामिल हैं. विकास कार्य पूरे होने के साथ ही इकाइयां स्थापित होंगी.

संडीला के गांव

लखनऊ की तहसील मलीहाबाद और हरदोई की तहसील संडीला के गांवों में 1,000 एकड़ भूमि ये मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा.

259 एकड़ भूमि

हरदोई की तहसील संडीला के कटियार, हड़हा, रैकवारखेड़ा और पवायां गांवों से करीब 259 एकड़ भूमि ली जा रही है.

कितना खर्च?

इस टेक्सटाइल पार्क पर एक हजार करोड़ खर्च होंगे. यहां कपड़ों, हस्तशिल्प और अन्य उत्पादों के बड़े बड़े कारखाने लगेंगे.

कितना होगा कारोबार?

लखनऊ, हरदोई के अलावा, कानपुर-उन्नाव के लाखों युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है. हर साल 10 हजार करोड़ का कारोबार होगा.

भूमि की हदबंदी

संत कबीर मेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क जल्द ही धरातल पर दिखने लगेगा. भूमि की हदबंदी के साथ ही प्लाट की नापजोख शुरू हो गई है.

VIEW ALL

Read Next Story