बाल नहीं झड़ेंगे

नार‍ियल के तेल में सैचुरेटेड फैट पाया जाता है ज‍िससे बालों का झड़ना कम होता है.

Zee Media Bureau
Nov 28, 2023

नारियल का तेल

नार‍ियल के तेल को हल्‍का गुनगुना करके स‍िर पर लगाएंगे तो बाल मुलायम होंगे.

ऐसे भी करें इस्तेमाल

आप नार‍ियल के तेल का मास्‍क बनाकर भी ठंड के द‍िनों में स‍िर पर लगाएं.

बालों में चमक रहती है

नारियल केक तेल में आयरन, पोटैश‍ियम जैसे जरूरी तत्‍व पाए जाते हैं जो आपके बाल को हेल्‍दी रखने का काम करते हैं और बालों की चमक बनी रहती है.

सफदे बाल काले हो जाएंगे

अगर आपके सफेद बाल हैं तो भी आपको नार‍ियल का तेल लगाना चाह‍िए.ध्यान रहे यह सामान्य जानकारी है, इसे चिकित्सकीय परामर्श न मानें.

बालों को पोषण मिलता है

नार‍ियल के तेल को लगाने से बालों को पोषण म‍िलता है और अन्‍य बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है.

इसे भी ट्राई करें

आप ठंड के द‍िनों में आंवला तेल, बादाम तेल, त‍िल तेल आद‍ि से बालों की चंपी कर सकते हैं.

इन तेल को भी लगाएं

आप ठंड के द‍िनों में आंवला तेल, बादाम तेल, त‍िल तेल आद‍ि से बालों की चंपी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story