प्रेमानंद महाराज का परिवार (Premanand Ji Maharaj Biography)

Padma Shree Shubham
Mar 17, 2024

कानपुर स्थित सरसौल

प्रेमानंद जी महाराज का उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सरसौल के अखरी गांव में जन्म हुआ. (Shri Premanand Maharaj)

माता-पिता

प्रेमानंद जी का बचपन में अनिरुद्ध कुमार पांडे नाम था. पिता का नाम श्री शंभू पांडे व महाराजजी की माता का नाम श्रीमती रामा देवी है. (Premanand Maharaj ji ka ghar)

बचपन भक्तिमय

प्रेमानंद महाराज का पूरा परिवार भक्ति में डूबा रहता है और यही कराण है कि बाबा का बचपन भक्तिमय माहौल बीता. उनके परिवार में लोग गीता का पाठ किया करते थे.

गीता का पाठ

दरअसल, बाबा के घर में भक्तिमय माहौल होने से उन्होंने गीता का पाठ पांचवीं कक्षा से ही शुरू कर दिया.

वाराणसी

अध्यात्म से वे इतने प्रभावित थे कि करीब 11 साल की उम्र में आधी रात को ही उन्होंने अपने घर का त्याग कर दिया और वाराणसी चले गए.

13 वर्ष की उम्र में दीक्षा

13 वर्ष की उम्र में ही बाबा ने दीक्षा ली और संत बन गए. जब प्रेमानंद जी महाराज का नाम आरयन ब्रह्मचारी कर दिया गया. बाबा के दादाजी भी एक संन्यासी थे.

वृंदावन

हालांकि, शुरुआत में उनके मन में वृंदावन जानें का ख्याल थोड़ा भी नहीं आया था लेकिन अध्यात्म व भक्ति से उनका पूरापूरा लगाव था.

रासलीला

दरअसल, किसी मे उन्हें वृंदावन की रासलीला के बारे में बताया जिसे देखने की इच्छा में प्रेमानंद महाराज जी ने वृंदावन जाने की सोची.

VIEW ALL

Read Next Story