श्रद्धालुओं के सवाल और जवाब के क्रम में प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि दांपत्य जीवन में कैसे सुखी रह सकते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि जो लोग दांपत्य जीवन में हैं व सुखी रहना चाहते हैं वो 2 बातें गांठ बांध लें.
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि पहली बात ये है कि परस्पर प्रेम बनाए रखें.
प्रेमानंद जी महाराज ने दूसरी बात बताई जोकि परस्पर इंद्रियों की पवित्रता है.
प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि अगर एक दूसरे से प्रेम हो तो जीवन में दूसरे की जरूरत नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि चाहे स्त्री शरीर हो या पुरुष शरीर, एक में ही अगर तुम्हारी तृप्ति नहीं है, तुम व्यभिचार में उतरे हो तो पूरे विश्व में तुम्हें शांति नहीं मिल सकती है.
पति-पत्नी के बीच यानी दांपत्य सुख में प्रेम की आवश्यकता पर भी प्रेमानंद जी महाराज ने बड़ी बात कही.
प्रेमानंद जी महाराज ने संदेश दिया कि दांपत्य सुख में पैसे का महत्व नहीं है बल्कि प्रेम का महत्व है. पवित्रता की जरूरक है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.