संभल के एंकरा कंबोह में दुनिया का अनोखा मंदिर कल्कि मंदिर का निर्माण होगा. मान्यता अनुसार भगवान विष्णु का आखिरी अवतार इस पवित्र जगह होगी.
ऐसा माना जाता है की जब पाप का घड़ा भर जाएगा तब कल्कि का अवतार होगा ऐसे में भगवान कल्कि अवतार लेंगे और पापियों का नाश करेंगे.
दरअसल कलयुगी अवतार से ही कल्कि धाम मंदिर का नाम कल्कि पड़ा.
संभल में कल्कि धाम मंदिर का निर्माण गुलाबी रंग के पत्थर से किया जाएगा. इस पत्थर का इस्तेमाल राम मंदिर और सोमनाथ मंदिर के निर्माण में किया गया था.
शास्त्रों में विष्णु के दस अवतारों का जिक्र मिलता है, जिनमें से वे वामन अवतार,मत्स्य अवतार कृष्ण अवतार नरसिंह अवतार, राम अवतार के रूप में प्रकट हो गए हैं लेकिन कलयुग के अंतिम अवतार में आना अभी बाकी है.
धार्मिक मान्यता अनुसार जब कलयुग में पाप अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगा, तब विष्णु जी भगवान कल्कि का अवतार लेकर कलयुग का अंत करेंगे.
भगवान विष्णु का कल्कि अवतार लोगों के लिए एक रहस्य है. श्रीमद्भगवद्गीता पुराण में इसका उल्लेख है कि भगवान का कल्कि अवतार कलयुग के अंत के लिए होगा .
कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे. भगवान विष्णु के 10 अवतारों के अलग-अलग 10 गर्भगृह में स्थापित किये जायेंगे.
आपको बता दें कल्कि धाम में भगवान के अवतार लेने से पहले मंदिर स्थापित किया जा रहा है. मान्यता अनुसार कलयुग के अंत में भगवान कल्कि का अवतार होगा.
108 फीट ऊँचा मंदिर का शिखर होगा. 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबूतरा बनेगा. इसमें 68 तीर्थ की स्थापना होगी.
मंदिर का निर्माण लगभग 5 एकड़ में होगा और करीब 5 साल का वक़्त मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने में लगेगा.