लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) के चौथे संस्करण का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे. दो दिवसीय इस मेगा इवेंट में देश-विदेश के करीब 200 से ज्यादा दिग्गज उद्योगपति जुटेंगे. इस इवेंट से यूपी के विकास को नई रफ्तार मिल सकेगी.
इस आयोजन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार विकास परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी.
देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों के अलावा करीब 3500 निवेशक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
देश और दुनिया से आने वाले मेहमानों के लिए लखनऊ शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.
एयरपोर्ट पर भी खास तैयारियां की गई हैं. इस कार्यक्रम में अभी तक 19 चार्टर विमानों के आने की सूचना है.
निजी विमानों के लिए पार्किंग से लेकर लैंडिग और उड़ान भरने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
मेहमानों की सूची में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, संजीव पुरी, सुनील भारती मित्तल, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का नाम है.
इसके अलावा लुलु ग्रुप के युसूफ अली भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही राजेश मसाला के राजेश अग्रहरि, पीटीसी के चेयरमैन सचिन अग्रवाल भी शामिल होंगे.
इसके अलावा इंडिया पेस्टिसाइड्स के विश्वास स्वरूप, पीएनसी इंफ्राटेक के चक्रेश कुमार जैन, विजय अग्रवाल स्पर्श इंडस्ट्रीज, मनोज गुप्ता एमकेयू, रेडिको खेतान के ललित खेतान, केआर पल्स एंड पेपर्स के मधु कुमार अग्रवाल आदि शामिल होंगे.